हरिद्वारः काबीना मंत्री रेखा आर्य ने आज ज्वालापुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गेहूं की नमी को भी परखा. साथ ही संबंधित अधिकारियों से क्रय केंद्र में होने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना. इसके अलावा उन्होंने मौके पर काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं को भी सुना.
राजकीय गेहूं क्रय केंद्र ज्वालापुर के औचक निरीक्षण पर पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को बरसात में पानी भरने की समस्या को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में वह देखना चाहती थी कि किसानों ने कितना गेहूं यहां पर विक्रय किया है. साथ ही क्रय केंद्र की ओर से कितना गेहूं खरीदा गया है, लेकिन यहां आकर पता चला कि किसानों को सरकार से निर्धारित गेहूं मूल्य से कई गुना अधिक मूल्य बाजार में मिल रहा है.
यही वजह है कि किसान क्रय केंद्र की ओर रुख नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि उन्हें बाहर अच्छा मूल्य मिल रहा है. यही कारण है कि किसी भी किसान ने अभी तक इस सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेहूं नहीं बेचा है. अधिकारी गेहूं खरीदने के लिए तैयार हैं. यदि बाजार में गेहूं के भाव गिरते हैं तो क्रय केंद्र पर किसान अपना गेहूं बेच सकते हैं.