रुड़की: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज रुड़की (Cabinet minister Premchand Aggrawal reached Roorkee) पहुंचे. जहां उन्होंने गौशाला में श्री गोपाल मंदिर का लोकार्पण प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में शिकरत की. इस दौरान राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा सहित कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा गौ सेवा करने से पुण्य प्राप्त होता है. आज गौ मूत्र और गोबर पर अनुसंधान करने के बाद इसका व्यापार बढ़ा है. उन्होंने कहा हमारी सरकार भी गौ संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है.
प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand aggarwal) ने कहा उत्तराखंड सरकार भी गौशालाओं को लेकर बेहद गंभीर है. सरकार ने गौशालायें खोलने के लिए कई तरह की योजनाएं तैयार की हैं. उन्होंने कहा सीएम के सामने एक प्रस्ताव रखा है कि प्रदेश की खाली पड़ी सरकारी भूमि पर भी गौशालाओं का निर्माण कराया जाए, कैबिनेट मंत्री ने कहा पहले प्रदेश में सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के लिए तीन करोड़ का बजट होता था. जिसे बढ़ाकर 15 करोड़ कर दिया गया है. उन्होंने कहा इसी तरह पशुधन बीमा योजना में भी सरकार ने उपलब्धि हासिल की है.