हरिद्वारःउत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित 'ज्योतिष शास्त्र द्वारा समस्या समाधान शिविर' में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की ज्योतिष विद्या का पूरे विश्व में अध्ययन किया जा रहा है. आज भी ज्योतिष में इतनी शक्ति है कि वो वक्त से पहले आने वाले घटनाओं को आकलन कर देती है. वहीं, मंत्री अग्रवाल ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर बयान भी दिया.
दरअसल, हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में 'ज्योतिष शास्त्र द्वारा समस्या समाधान शिविर' का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के जाने माने ज्योतिषाचार्यों ने हिस्सा लिया. इस शिविर में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ज्योतिष विद्या के महिमा के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ज्योतिषाचार्य ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि साल 2019 में कोई बड़ी आपदा पूरे विश्व में आएगी. जो सच साबित हुई. जो कोरोना महामारी के रूप में सामने आई. ऐसे में ज्योतिष का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ेंःएरो सिटी पर सीएम धामी बोले- नहीं है प्लान, शहरी विकास मंत्री का अलग बयान, कैसे बसेंगे 9 नए शहर?