उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निशंक ने गुरुकुल कांगड़ी को वैश्विक पटल पर उठाने की कही बात, छात्रावास का किया शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार दौरे के चलते गुरुकुल कांगड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के आभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अनुसूचित और जनजातीय छात्रावास का शिलान्यास किया.

By

Published : Oct 3, 2019, 5:57 PM IST

'निशंक' ने छात्रावास का किया शिलान्यास.

हरिद्वार: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक इन दिनों धर्मनगरी दौरै पर हैं. इस दौरे के चलते उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के आभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अनुसूचित और जनजातीय छात्रावास का शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे. साथ ही केंद्रीय मंत्री निशंक ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण कर छात्रों की हौसला अफजाई भी की.

'निशंक' ने छात्रावास का किया शिलान्यास.

कार्यक्रम का उद्घाटन कर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि एक शताब्दी पुराने इस गुरुकुल ने ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि दी थी. उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए यहां के ब्रह्मचारियों और छात्रों ने धन अर्जित कर सहयोग किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि देश की आजादी के समय के 3 विश्वविद्यालयों में से एक गुरुकुल कांगड़ी को विज्ञान अनुसंधान और शोध की दिशा में आगे बढ़ाने में सरकार काम करेगी, जिससे ये गुरुकुल अपने गौरव को विश्व पटल पर स्थापित कर सके.

ये भी पढ़ें:उफनती नदी के बीच टॉपू पर फंसे महिला समेत तीन बच्चे, चार घंटे तक अटकी रही सांसें

गुरुकुल कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह भी सरकार से गुरुकुल को उत्तराखंड का बेहतर विज्ञान अनुसंधान केंद्र बनाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे देश की जो ख्याति थी वो वेद विद्या के अंदर और योग आयुर्वेद के अंदर थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details