उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मिले मदन कौशिक, कुंभ पर हुई चर्चा

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ बैठक की है. इस दौरान कुंभ मेले समेत कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है.

Haridwar Kumbh
Haridwar Kumbh

By

Published : Jan 11, 2021, 4:36 PM IST

हरिद्वार: आगामी हरिद्वार कुंभ को भव्य और सुंदर किस तरीके से बनाया जा सके, इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से साधु-संतों के साथ चर्चा की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कनखल स्थित शंकराचार्य मठ पहुंच कर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात की और कुंभ मेले को लेकर चर्चा की.

मंत्री मदन कौशिक ने अविमुक्तेश्वरानंद से की मुलाकात.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कुंभ मेले को लेकर मंत्री मदन कौशिक को कई सुझाव दिए. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मदन कौशिक को जोशीमठ की जनता के लिए 100 बेड के अस्पताल के निर्माण हेतु जनहित में सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के लिए मांग पत्र भी दिया.

इस दौरान शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा की मंत्री मदन कौशिक मठ में उनसे मिलने आए थे. उनसे कुंभ मेले को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. अविमुक्तेश्वरानंद के मुताबिक सरकार कुंभ मेले की तैयारियां कर रही है और फरवरी के अंत तक सरकार द्वारा कुंभ की अधिसूचना जारी की जाएगी. कुम्भ मेले का स्वरूप क्या रहेगा ? यह जल्द ही तय कर लिया जाएगा. परंपराओं के अनुसार कुंभ मेले में जगतगुरु शंकराचार्य को आमंत्रित करने के लिए मंत्री मध्य प्रदेश भी जाएंगे.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, विरोध में आया अखाड़ा परिषद

उन्होंने बताया कि जोशीमठ की जनता के लिए 100 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाना है, ताकि जनता को सुविधा हो सके. इसके लिए उन्होंने एक मांग पत्र भी मंत्री मदन कौशिक के जरिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजा है. अस्पताल के निर्माण के लिए 120 नाली जमीन की जरूरत है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात करने पहुंचे मदन कौशिक ने बताया कि कुम्भ मेले में पूज्य शंकराचार्य के साथ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी आएंगे. इसको लेकर भी वार्ता हुई है. जोशीमठ में एक हॉस्पिटल के निर्माण के लिए स्वामी को भूमि की जरूरत है. इसको लेकर वो सीएम से बीतचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details