हरिद्वारः शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल मैदान में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया. वहीं, मदन कौशिक ने स्टालों में रखे स्वदेशी उत्पादों की सराहना की और स्वयं सहायता समूहों का उत्साहवर्द्धन किया.
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव की शुरुआत हरिद्वार से हुई है. हरिद्वार के कई इलाकों में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन महोत्सवों में एक भी विदेशी सामान नहीं रखा जाएगा. जब शहर के सभी लोग यहां से सामान खरीदेंगे तो निश्चित रूप से आने वाले समय में आत्मनिर्भर भारत की कल्पना साकार होगी.