हरिद्वार: रविवार रात को धर्मनगरी में नाबालिग बच्ची से रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद से ही लोगों में दोषियों के खिलाफ आक्रोश है. आज उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक देर रात बच्ची के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही दूसरे आरोपी भी पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा ही मिलेगी.
नाबालिग से रेप के बाद निर्मम हत्या का मामला: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मदन कौशिक - Minor girl raped in Haridwar
आज देर रात मदन कौशिक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही दूसरे आरोपी भी पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा ही मिलेगी.
नाबालिग से रेप के बाद निर्मम हत्या मामला
पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
वहीं, दूसरे आरोपी के संबंध में मदन कौशिक ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए हरिद्वार एसएसपी से कहा है. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द से दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि न्यूनतम समय में आरोपी को कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाई जाएगी.