उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप के बाद निर्मम हत्या का मामला: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मदन कौशिक - Minor girl raped in Haridwar

आज देर रात मदन कौशिक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही दूसरे आरोपी भी पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा ही मिलेगी.

victims-family
नाबालिग से रेप के बाद निर्मम हत्या मामला

By

Published : Dec 22, 2020, 10:52 PM IST

हरिद्वार: रविवार रात को धर्मनगरी में नाबालिग बच्ची से रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना के बाद से ही लोगों में दोषियों के खिलाफ आक्रोश है. आज उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक देर रात बच्ची के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही दूसरे आरोपी भी पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा ही मिलेगी.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मदन कौशिक
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि वे लगातार इस मामले में डीजीपी और एसएसपी से संपर्क में थे. उन्होंने बताया कि इस घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से जल्द से जल्द कोशिश की जाएगी कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए. जब तक आरोपी को फांसी नहीं होती है तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे.

पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई

वहीं, दूसरे आरोपी के संबंध में मदन कौशिक ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए हरिद्वार एसएसपी से कहा है. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द से दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि न्यूनतम समय में आरोपी को कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details