उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः  मदन कौशिक के पूर्व प्रतिनिधि पर हमला, CCTV में कैद हुए बदमाश - रुड़की न्यूज

नगर निगम परिसर में भाजपा विधायक के पूर्व प्रतिनिधि पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

roorkee
nagar nigam roorkee

By

Published : Jun 18, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 6:32 PM IST

रुड़कीः नगर निगम एक बार फिर चर्चाओं में है. नगर निगम कार्यालय में भाजपा विधायक के पूर्व प्रतिनिधि व ठेकेदार संजय गुप्ता उर्फ नीलू पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जैसे ही संजय ने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाला, आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

मदन कौशिक के पूर्व प्रतिनिधि पर हमला

पीड़ित ठेकेदार संजय गुप्ता का आरोप है कि वो कुछ साथियों के साथ नगर निगम रुड़की में पहुंचे थे. जैसे ही वो एक हॉल में पहुंचे तो उन पर दो युवकों ने पीछे से कुर्सियों से हमला कर दिया. जिससे वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए. बताया जा रहा है कि वारदात में तीन लोग शामिल थे. जिनमें एक बाइक पर लेकर बाकी दोनों को लेकर नगर निगम पहुंचा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी है.

पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेटः रोडवेज बसों में सफर हुआ दो गुना महंगा, जानिए और क्या हैं फैसले

गौरतलब है कि नगर निगम में इन दिनों टेंडर खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं संजय गुप्ता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के करीबी माने जाते हैं. संजय गुप्ता को नगर निगम के मेयर का भी करीबी माना जाता है. मामले में कोतवाल राजेश शाह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details