रुड़कीः नगर निगम एक बार फिर चर्चाओं में है. नगर निगम कार्यालय में भाजपा विधायक के पूर्व प्रतिनिधि व ठेकेदार संजय गुप्ता उर्फ नीलू पर दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जैसे ही संजय ने अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाला, आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
पीड़ित ठेकेदार संजय गुप्ता का आरोप है कि वो कुछ साथियों के साथ नगर निगम रुड़की में पहुंचे थे. जैसे ही वो एक हॉल में पहुंचे तो उन पर दो युवकों ने पीछे से कुर्सियों से हमला कर दिया. जिससे वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए. बताया जा रहा है कि वारदात में तीन लोग शामिल थे. जिनमें एक बाइक पर लेकर बाकी दोनों को लेकर नगर निगम पहुंचा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी है.