उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में गणेश जोशी ने साधु-संतों से की मुलाकात, 2022 चुनाव के लिए मांगा आशीर्वाद

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने साधु संतों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साधु संतों का आशीर्वाद लिया.

By

Published : Nov 7, 2021, 5:33 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 6:59 PM IST

Cabinet Minister Ganesh Joshi
हरिद्वार पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

हरिद्वार:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साधु संतों से मुलाकात की. गणेश जोशी ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज (Swami Avdheshanand Giri Maharaj), जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद महाराज (Jagadguru Shankaracharya Swami Swaroopanand Maharaj) और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

हरिद्वार में गणेश जोशी ने साधु-संतों से की मुलाकात.

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गणेश जोशी ने कहा वैसे तो मैं संतों का आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचा हूं, लेकिन जिस तरह से पुष्कर सिंह धामी कार्य कर रहे हैं. इतने कम समय में उन्होंने अपने कार्यों, अपनी कार्यशैली से जनता में विश्वास पैदा कर दिया है.

इतना ही नहीं कुमाऊं में आई आपदा में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की जनता के साथ खड़े रहने का कार्य किया है. जिससे साबित हो रहा है कि एक सही व्यक्ति के हाथ में उत्तराखंड है. जिन्हें 2022 में भी मौका मिलना चाहिए.

पढ़ें:केदारनाथ के गर्भ गृह का लाइव प्रसारण, तीर्थ पुरोहितों में PM मोदी के खिलाफ रोष

गणेश जोशी ने कहा कि हरिद्वार में उनका बचपन बीता है. वो जब भी यहां आते हैं, तो साधु संतों से जरूर मुलाकात करते हैं. संतो के आशीर्वाद में उन्हें बड़ी शक्ति मिलती है. उनका एक-एक वचन ग्रहों की दिशा बदल देता है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details