हरिद्वारः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के वार्षिकोत्सव में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अवैध मजारों के खिलाफ कार्रवाई करने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि धामी सरकार सही को छेड़ेगी नहीं और गलत को सहेगी नहीं. चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
अवैध मजार मामले पर बोले गणेश जोशी- सरकार का संकल्प है, सही को छेड़ेंगे नहीं और गलत को छोड़ेंगे नहीं - Illegal Mazar in Uttarakhand
उत्तराखंड में अवैध मजार का मामला सुर्खियों में है. खुद सीएम पुष्कर धामी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि धामी सरकार 'सही को छेड़ेगी नहीं और गलत को सहेगी नहीं' इसी भावना के साथ आगे बढ़ रही है.
दरअसल, उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड की बीजेपी सरकार सैनिकों के साथ है, चाहे वो बॉर्डर पर खड़ा सैनिक हो या पूर्व सैनिक. उन्होंने कहा कि आज देश का हर सैनिक बीजेपी के साथ खड़ा है. गणेश जोशी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से गैलेंट्री अवार्ड प्राप्त सैनिकों की सहायता राशि को बढ़ाने का काम किया है. साथ ही एनडीए करने वाले छात्रों की सहायता राशि भी 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः'खुद ही हटा लें अतिक्रमण नहीं तो होगी कार्रवाई', हरिद्वार लैंड जिहाद पर CM धामी का अल्टीमेटम
उन्होंने बताया कि उनकी सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है. साथ ही पदकों की राशि में भी इजाफा किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में अवैध मजारों पर मुख्यमंत्री के बयान के समर्थन में उन्होंने साफतौर पर कहा कि बीजेपी सरकार अवैध निर्माणों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. चाहे वो किसी भी जाति या धर्म के लोगों की ओर से किया गया हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सही को छेड़ेगी नहीं और गलत को छोड़ेगी नहीं. सभी आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.