हरिद्वार:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था, जिसको लेकर वो सुर्खियों में आ गए थे. हरीश रावत ने कहा था कि बीजेपी ही पाकिस्तान की जनक है. हरीश रावत के इस बयान पर बीजेपी के बड़े नेता और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हरीश रावत जी कुछ भी बोले देते हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हरीश रावत का इलाज कराना चाहिए, क्योंकि उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति इस प्रकार का बयान नहीं दे सकता है. इतिहास गवाह है कि भारत को तोड़ने की साजिश किन लोगों ने की थी. हरीश रावत इस तरह के बयान देकर सिर्फ सुर्खियों में आना चाहते हैं.
पढ़ें-हरीश रावत ने भाजपा को लेकर की बड़ी टिप्पणी, सावरकर और जिन्ना का भी किया जिक्र, जानें क्या कहा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वे दावे के साथ कह सकते हैं कि जिस सोच के साथ वो ये काम कर रहे हैं, उनका कुछ होने वाला नहीं है. हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट की जुगाड़ में लगे हुए हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरीश रावत को सलाह दी है कि वे मां गंगा के चरणों में बैठें और जो-जो पाप उन्होंने सत्ता में रहते हुए किए हैं, उनका प्रायश्चित करें तो उचित रहेगा.