उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, 'बीजेपी सैनिकों का करती है असली सम्मान'

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रुड़की में शहीद सम्मान यात्रा के तहत शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों का असली सम्मान करती है.

Ganesh Joshi honored martyrs families
गणेश जोशी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

By

Published : Dec 7, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 9:37 PM IST

रुड़की: नेहरू स्टेडियम में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सैनिकों का असली सम्मान करती है. सैनिकों का सम्मान देश के प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा भाजपा सरकार ही सैनिकों का असली सम्मान करती है. वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने का काम मोदी सरकार ने किया. बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को गोली चलाने तक का अधिकार नहीं था, अब सैनिकों को पूरी शक्ति प्राप्त है. सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम भाजपा सरकार ने किया.

गणेश जोशी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित.

ये भी पढ़ें:IMA में POP से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन, इस बार राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ होली और दीपावली मनाते हैं. राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवार के सदस्य को नौकरी देने का कार्य किया है. अब पांचवा सैन्य धाम बनाने का कार्य राज्य सरकार कर रही है. जिसके लिए पूरे प्रदेश में हर शहीद के घर से मिट्टी इकट्ठी की जा रही है. कोई पूर्व सैनिक अगर इंड्रस्ट्री लगाना चाहता है तो उसे सरकार 5 प्रतिशत की छूट देगी.

इस मौके पर रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा सैनिकों और शहीदों का सच्चा सम्मान केवल भाजपा सरकार ने किया है. अब पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है, जो देश के लिए जान कुर्बान करने वालों का सच्चा सम्मान है. आज भारत की सेना सबसे शक्तिशाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना का मान सम्मान बढ़ाने और ताकतवर बनाने का काम किया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details