रुड़की: 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने-अपने कार्यक्रम कर रही है. इसी क्रम में रुड़की में बीजेपी का प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शामिल हुए. प्रबुद्धजन सम्मेलन में मंत्री ने सभी को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही. इस दौरान बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
गणेश जोशी ने कहा राज्य और केंद्र सरकार देश और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. राज्य सराकर ने कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया है. 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयार है और अबकी पार 60 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता मेहनत कर रहा है. एक बार फिर से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. इसलिए अभी से चुनाव की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता जुट गए हैं.