उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ कार्यों को लेकर बंशीधर भगत ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

हरिद्वार के मेला नियंत्रण कक्ष में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत कुंभ मेला से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कुंभ में कोविड की गाइडलाइन पालन कराने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.

banshidhar bhagat
बंशीधर भगत

By

Published : Mar 25, 2021, 4:34 PM IST

हरिद्वारः कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने आज महाकुंभ के कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कुंभ में हो रहे विकास कार्यों के प्रगति को भी जाना.

बंशीधर भगत ने ली अधिकारियों की बैठक.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने मेला नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ महाकुंभ को बैठक की. बैठक में राज्यमंत्री स्वामी यतिस्वरानंद समेत संबंधिति अधिकारी शामिल रहे. इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि आज मेला नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ कार्यों पर चर्चा की गई है. साथ ही अधिकारियों से कुंभ में कोविड की गाइडलाइन पालन कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःकुंभ में 11000 रुद्राक्षधारी बाबा बने चर्चा का विषय, लोक कल्याण के लिए कर रहे तप

उन्होंने कहा कि आज की बैठक ताजा स्थितियों को समझने के लिए बुलाई गई है. कुंभ से जुड़े सभी अधिकारी अपनी ओर से बेहतर कार्य कर रहे हैं. कोरोना के कारण काफी चुनौतियां कार्यों में आ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार का उद्देश्य महाकुंभ को दिव्य भव्य बनाने का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details