हरिद्वार:शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आर्शिवाद लिया. वे दक्षिण कालीपीठ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे बखूबी निभाएंगे. अगर उन्हें पहले वाले विभाग मिलते है तो बेहतर होगा. यदि पुराने विभाग नहीं मिलते है तो किसी दूसरे से अनुभव का लाभ लेंगे. साथ ही उनके पुराने विभाग जिसे भी मिलेगा उन्हें अपने अनुभव का लाभ देंगे.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पतंजलि योग ग्राम भी गए. यहां उन्होंने बाबा रामदेव से मुलाकात की. जिसके बाद वे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. वह अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करने के बाद जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम पहुंचे, जिसके बाद अरविंद पांडे दक्षिण काली पीठ पहुंचे. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश गिरि से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया.