रुड़की:NRC और CAA को लेकर देशभर में बवाल मचा है. कई राज्यों में इस कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में देवभूमि उत्तराखंड भी इन प्रदर्शनों से अछूती नहीं है. हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं. वहीं, रुड़की में धर्मगुरुओं ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग की अपील की जा रही है. धर्मगुरुओं ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की अपील की है.
रुड़की में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा है कि जो छात्र इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वह शांतिपूर्ण तरीके से अपना एहतेजाज करें. सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं. साथ ही आपसी भाईचारे का पैगाम देते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं.