उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: महाशिवरात्रि स्नान पर अनिवार्य नहीं कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना- जिलाधिकारी

महाकुंभ में 11 मार्च को होने जा रहे पहले शाही स्नान को लेकर प्रशासन ने अपना रुख स्पष्ट किया है. 11 मार्च के महाशिवरात्रि के स्नान के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोविड रिपोर्ट नहीं लानी होगी.

c-ravi-shankar
जिलाधिकारी सी रविशंकर

By

Published : Mar 7, 2021, 1:07 PM IST

हरिद्वार: महाकुंभ में महाशिवरात्रि शाही स्नान को लेकर प्रशासन ने रुख स्पष्ट किया है. 11 मार्च के महाशिवरात्रि के स्नान के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोविड रिपोर्ट नहीं लानी होगी. इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से कुंभ मेले के लिए जारी हुई एसओपी में कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लाना बताया गया था. जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

महाशिवरात्रि स्नान पर अनिवार्य नहीं कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना.

मेला नियंत्रण भवन में 11 मार्च के शाही स्नान को लेकर मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि अभी तक के गंगा स्नान में जो व्यवस्था रही है, उसी व्यवस्था के तहत 11 मार्च का शाही स्नान भी संपन्न कराया जाएगा. हालांकि हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा.

पढ़ें:उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ का पहला स्नान 11 मार्च को होने जा रहा है. जिसके लिए हरिद्वार जिला प्रशासन कुंभ मेला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है. 11 मार्च को होने वाले शाही स्नान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. जिस तरह की व्यवस्था पहले के स्नानों में रही उसी तरह की व्यवस्था इस स्नान में भी लागू की जाएगी. श्रद्धालुओं को इस स्थान के लिए को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं होगा. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details