उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना में शामिल हरिद्वार के 6 वेंडिंग जोन - व्यापारियों ने हरिद्वार नगर निगम का जताया आभार

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना में हरिद्वार के 6 वेंडिंग जोन को शामिल करने पर लघु व्यापारियों ने हरिद्वार नगर निगम की महापौर और पार्षदों का आभार जताया.

HARIODWA
हरिद्वार

By

Published : Oct 4, 2021, 10:11 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में लघु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वाभिमान यात्रा निकालकर महापौर अनीता शर्मा समेत सभी पार्षदों का फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. व्यापारियों ने 15 वेंडिंग जोन में से 6 वेंडिंग जोन को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना में समाहित किए जाने पर नगर निगम का आभार व्यक्त किया. व्यापारियों ने मुख्य नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती को बोर्ड की बैठक के दौरान धन्यवाद ज्ञापन भी प्रेषित किया.

इस मौके पर महापौर अनीता शर्मा ने कहा कि सभी रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) के लघु व्यापारियों को नगर निगम की ओर से प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापन की कार्रवाई की गई है. नगर निगम की ओर से सभी वेंडिंग जोन विकसित कर इस दीपावली तक रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारी अपने वेंडिंग जोन में लाने की योजना है.

मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि चंडी चौराहा लालतारा पुल मार्ग पर प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन का शुभारंभ किया जा चुका है और अभी 3 वेंडिंग जोन विकसित किए जा रहे हैं. इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर 100 महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन बनाने की भी कवायद की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः गढ़वाल-कुमाऊं में जल्द लगेंगे इंटरनेट एक्सचेंज, डिजिटल रिवोल्यूशन के लिए अनिल बलूनी की पहल

वहीं, इस मौके पर मेयर अनीता शर्मा सहित सभी पार्षदों एवं नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए अपने धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से संजय चोपड़ा ने अपनी अन्य मांगों को दोहराते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार का विकास व साफ-सुथरी व्यवस्था का जन्म सभी के संयुक्त प्रयास से किया जा सकता है. देश दुनिया में गंगा नगरी और आकर्षित हो, इसके लिए नगर निगम में सामान्य प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details