उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृहक्लेश में कपड़ा कारोबारी ने लगाई फांसी, मौत - सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में एक कपड़ा कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर अपने बेटे और बहू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

गृहक्लेश में कपड़ा कारोबारी ने लगाई फांसी
गृहक्लेश में कपड़ा कारोबारी ने लगाई फांसी

By

Published : May 5, 2022, 5:41 PM IST

Updated : May 5, 2022, 5:54 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में एक कपड़ा कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या के पीछे गृह क्लेश बताया जा रहा है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी निवासी सचिन त्यागी की पनियाला रोड पर कपड़े की दुकान है.

गुरुवार की सुबह कपड़ा कारोबारी का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला. कारोबारी की पत्नी कुछ देर बाद जब कमरे में आई तो पति का शव फंदे से लटका देख उसके होश उड़ गए और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. मामले की सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें: गंगनगर में दंपति ने लगाई छलांग, महिला का शव बरामद

रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर अपने बेटे और बहू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, पीड़ित पिता ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : May 5, 2022, 5:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details