हरिद्वार: कोरोना की दूसरी लहर में जहां कुछ लोग जरूरतमदों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सांसों का सौदा करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र से. पुलिस ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में कनखल के कारोबारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एक हजार रुपए में मिलने वाला ऑक्सीजन फ्लोमीटर पांच हजार रुपए में बेच रहा था. इससे पहले पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भी ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया था.
कोरोना को कुछ व्यापारियों ने मुनाफे का धंधा बना लिया है. ऐसे व्यापारी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. थोड़े मुनाफे के लिए वो इंसानियत को शर्मसार करने में लगे हुए हैं. मानवता के इन दुश्मनों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. कनखल थाना पुलिस ने भी कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई की. कनखल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को रंगे हाथों कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया.