उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी, व्यापारी गिरफ्तार - कालाबाजारी के मामले में व्यापारी गिरफ्तार

कोरोना को कुछ व्यापारियों ने मुनाफे का धंधा बना लिया है. ऐसे व्यापारी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है.

Haridwar news
Haridwar news

By

Published : May 8, 2021, 4:41 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:15 PM IST

हरिद्वार: कोरोना की दूसरी लहर में जहां कुछ लोग जरूरतमदों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सांसों का सौदा करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र से. पुलिस ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में कनखल के कारोबारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एक हजार रुपए में मिलने वाला ऑक्सीजन फ्लोमीटर पांच हजार रुपए में बेच रहा था. इससे पहले पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भी ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

कोरोना को कुछ व्यापारियों ने मुनाफे का धंधा बना लिया है. ऐसे व्यापारी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. थोड़े मुनाफे के लिए वो इंसानियत को शर्मसार करने में लगे हुए हैं. मानवता के इन दुश्मनों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. कनखल थाना पुलिस ने भी कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई की. कनखल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को रंगे हाथों कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया.

हरिद्वार में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी

पढ़ें-उत्तराखंड में लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू, कड़े होंगे प्रतिबंध

सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से मेडिकल उपकरणों की मांग ज्यादा बढ़ गई है. जिसका कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं. व्यापारी तय दामों से अधिक पर मेडिकल उपकरणों और दवाइयों को बेच रहे हैं. इसकी शिकायत उनके पास भी आती रहती है. जिसके खिलाफ वे कार्रवाई करते हैं. ऐसी ही एक शिकायत ऑक्सीजन फ्लो मीटर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर मिली थी. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी परीक्षित कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के मुताबिक आरोपी के पास से बरामद हुए ऑक्सीजन फ्लो मीटर ब्रांडेड कंपनी का नहीं है. इसकी कीमत काफी कम हो सकती है. मामले की अभी जांच की जा रही है.

Last Updated : May 17, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details