हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों शीतलहर और कोहरे की चपेट में है. आलम ये है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी ना के बराबर है और दिन के समय भी वाहन सड़कों पर रेंग के चल रहे है. भीषण ठंड के चलते लोग घर में दुबके हुए हैं और इसका असर व्यापार पर भी देखा जा सकता है.
एक ओर जहां हरिद्वार में शीतलहर से लोगों को परेशानी हो रही है तो दूसरी ओर व्यापार पर भी ठंड का खासा असर पड़ रहा है. उच्च हिमालयी इलाकों और निचले पर्वतीय जिलों में कड़ाके की ठंड जारी है, जिससे यात्रियों का आना-जाना भी कम हो रहा है. जिसका साफ हरिद्वार के व्यापार पर देखने को मिल रहा है. ठंड के असर को देखते हुए होटल व्यवसायी विभाष मिश्रा का कहना है कि इतनी मंदी का दौर उन्होंने आज तक नहीं देखा. साथ ही रेल यात्रा बाधित होने के कारण भी लोग यहां नहीं आ पा रहे हैं. जिससे व्यापार बिल्कुल चौपट हो गया है.