उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में सड़क पर खड़े डंपर से टकराई बस, कई फैक्ट्री कर्मी घायल - डंपर से टकराई बस

Bus Accident in Laksar लक्सर में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब एक फैक्ट्री कर्मियों से भरी बस सीधे डंपर से जा टकराई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घना कोहरा छाया हुआ था और डंपर खराब होने की वजह से सड़क पर खड़ा था. जिसकी वजह से हादसा हो गया.

Bus Accident in Laksar
डंपर से टकराई बस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 5:18 PM IST

लक्सर: घने कोहरे के चलते फैक्ट्री कर्मियों को लेकर जा रही बस सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई. जिससे बस में चीख पुकार मच गई. हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन फैक्ट्री कर्मी घायल हो गए. बस चालक और एक अन्य कर्मचारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि, अन्य कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

खराब होने के बाद सड़क पर खड़ा था डंपर, बस सीधे जाकर टकराई:जानकारी के मुताबिक, लक्सर में पुरकाजी मार्ग पर स्थित एक फैक्ट्री की बस रविवार शिफ्ट खत्म होने पर कर्मचारियों को लेकर रुड़की जा रही थी. तभी घना कोहरा छाने की वजह से लक्सर रुड़की मार्ग पर बहादुरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पर खराब होकर खड़े डंपर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद बस सवार फैक्ट्री कर्मियों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंःसड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, हालत गंभीर

वहीं, हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इसी बीच लक्सर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से बस चालक और एक अन्य फैक्ट्री कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि, अन्य कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

सुबह के समय बस हादसे की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के अस्पताल पहुंचाया. अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.-मनोज गैरोला, एसएसआई, लक्सर कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details