उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: रोडवेज वर्कशॉप में बस ने पकड़ी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - हरिद्वार में आग की घटना

आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया.

Uttarakhand Roadways workshop
उत्तराखंड रोडवेज की वर्कशॉप में लगी आग

By

Published : Mar 1, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:32 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड रोडवेज की वर्कशॉप में सोमवार शाम को अचानक एक खड़ी हुई बस में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई थी. कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

रोडवेज वर्कशॉप में बस ने पकड़ी आग

पढ़ें-राशिद की हत्या का हुआ खुलासा, व्यवसायिक रंजिश में चचेरे भाई ने मारा था

जानकारी के मुताबिक वर्कशॉप में रिजेक्ट बस की कटिंग का काम चल रहा था. उसी दौरान कटिंग से निकली चिंगारी से बस की सीट ने आग पकड़ ली. हवा तेज होने के कारण कुछ ही देर में आग पूरी बस में फैल गई. पहले मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग देखते ही देखते भयावह हो गई थी. उधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.

फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था. गनीतम रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बता दें कि ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में उत्तराखंड रोडवेज की वर्कशॉप है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details