उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार को बचाने के लिए यात्रियों से भरी बस पलटी, 6 घायल

हरिद्वार से आ रही यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस बाइक सवार को बचाने के चलते बेल्डी गांव के पास 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 6 से 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं.

रुड़की

By

Published : Sep 5, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 7:22 PM IST

रुड़की:हरिद्वार की ओर से आ रही एक यात्रियों से भरी प्राइवेट बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में करीब 6 से 7 लोग घायल हो गए. बस में करीब 45 यात्री सवार थे. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से रुड़की के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह घटना बेल्डी गांव के पास हुई है.

रुड़की में बस हादसा.

बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. जिसे सुनकर आसपास के लोग बस की ओर दौड़े. लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला. इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं. जिनका इलाज अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में कराया जा रहा है.

पढ़ें- 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, सास-बहू की मौत

ट्रैफिक पुलिस एसआई रुड़की योगेश सक्सेना ने बताया कि यह निजी बस हरिद्वार रुड़की के बीच चलती है. इस बस में करीब 40 से 45 लोग सवार थे. तभी सामने से रैश ड्राइविंग करते एक बाइक सवार को बचाने के लिए बस ने अनियंत्रित हो गयी. इस दौरान बस ने एक सवारियों से भरी टैंपो को भी सुरक्षित बचाया.

Last Updated : Sep 5, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details