उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर बसपा ने किया मंथन, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र - रुड़की न्यूज

रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर बसपा पार्टी तैयारियों में जुट गई है. बसपा संगठन ने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीति और रीति से अवगत कराने की योजना बनाई है. साथ ही कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर बसपा ने किया मंथन

By

Published : Jul 2, 2019, 8:15 PM IST

रुड़कीः लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद बसपा पार्टी ने एक बार फिर से रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए कमर कस ली है. डाक बंगले में बसपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी कुलदीप बालियान ने कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया. साथ ही संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर अपने सुझाव भी दिए. वहीं, इच्छुक प्रत्याशियों के नाम भी मांगे.

रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर बसपा ने किया मंथन.

बता दें कि रुड़की नगर निगम चुनाव का मामला अभी हाई कोर्ट में लंबित है. ऐसे में स्थिति साफ नहीं है कि चुनाव कब होंगे, लेकिन बसपा अभी से तैयारियों में जुट गई है. बसपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने कहा कि इस बार रुड़की नगर निगम पर बीएसपी का कब्जा होगा. साथ ही कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंः वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी मौका, 12 जुलाई को जारी होगी फाइनल लिस्ट

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो खामियां रही हैं, उसे दरकिनार करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी. बसपा समाज की पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर चलती है. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया है. वहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीति और रीति से अवगत कराने की बात कही. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details