रुड़की: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भगवानपुर में बसपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बसपा के प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भगवानपुर से बीजेपी छोड़ बसपा में शामिल हुए सुबोध राकेश के समर्थन में भारी भीड़ भी सम्मेलन में पहुंची. सम्मेलन में पहुंचे कई लोगों ने कांग्रेस छोड़ बसपा की सदस्यता भी ली.
सम्मेलन में पहुंचे बसपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अभी 15 सीटों पर बसपा अपना प्रत्याशी घोषित भी कर चुकी है. जल्द ही बसपा बाकी सीटों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी.