उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस से पहले बसपा विधायक ने किया ध्वजारोहण, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने एक कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, कई लोग इसे गलत बता रहे हैं तो कई लोग इसे सही ठहरा रहे हैं. ऐसे में मोहम्मद शहजाद ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई भी दी है.

BSP MLA Mohammad Shahzad
बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद

By

Published : Aug 13, 2022, 5:41 PM IST

लक्सर: बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद (BSP MLA Mohammad Shahzad) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से दो दिन पहले ध्वजारोहण किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो ध्वजारोहण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोई कह रहा है कि इस तरह से ध्वजारोहण करना नियमों के विपरीत है तो, कोई इसे सही ठहरा रहा है.

बता दें कि विधायक मोहम्मद शहजाद ने शनिवार को लक्सर के एक निजी बैंकट हॉल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम (Independence Day program) आयोजित किया था. जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्होंने तिरंगा का वितरण किया और हॉल परिसर में ही ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान भी गाया गया. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

बसपा विधायक ने किया ध्वजारोहण

ये भी पढ़ें:UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी पद से हटाए गए, सुरेंद्र सिंह रावत को मिली जिम्मेदारी

वहीं, इस मामले पर विधायक मोहम्मद शहजाद ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान (respect to the national flag) करते हैं. तिरंगे के सम्मान में ही उन्होंने कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़ को देखकर विपक्षी दल के लोग घबरा गए हैं और सोशल मीडिया पर उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस के लोग भी तो तिरंगा लेकर यात्राएं निकाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details