उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बसपा नेता ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, SIT से जांच की मांग - Bahujan Samaj Party (BSP) leader Mohammad Shahzad

बसपा नेता मोहम्मद शहजाद ने लक्सर विधायक संजय गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मोहम्मद शहजाद ने कहा कि विधायक संजय गुप्ता राजनीति बिल्कुल नहीं करते वे तो बिजनेस करते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक संजय गुप्ता सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. उनके खिलाफ SIT जांच होनी चाहिए.

laksar
laksar

By

Published : Sep 24, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 12:02 PM IST

लक्सर:बहुजन समाज पार्टी नेता मोहम्मद शहजाद ने किसानों के समर्थन में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आज कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 22 सितंबर को लक्सर स्थित शुगर मिल प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ किसानों की महापंचायत की गई थी. इस रैली का समर्थन करते हुए बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी.

बसपा नेता ने विधायक पर लगाए गंभीर आरोप.

बहुजन समाज पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लक्सर में होने वाली महापंचायत में किसानों के समर्थन में लक्सर नगर पहुंचे और किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस नहीं लेने तक जारी लड़ाई में पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जब किसान नए कानूनों को चाह ही नहीं रहे हैं, तो सरकार अपनी मनमानी करके किसानों को परेशान करने का काम कर रही है. इसे बहुजन समाज पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसानों के सरकार के प्रति किसी भी आंदोलन में हमेशा साथ रहेगी.

वहीं पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने लक्सर विधायक संजय गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद ने लक्सर में कहा कि विधायक संजय गुप्ता राजनीति बिल्कुल नहीं करते वे तो बिजनेस करते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक संजय गुप्ता सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने विधायक गुप्ता पर अवैध खनन के कारोबार में सम्मिलित होने का आरोप लगाया और कहा कि इन्होंने अपना एक खनन का सिंडिकेट बना रखा है.

पूर्व बसपा विधायक ने कहा कि संजय गुप्ता अवैध खनन के कारोबार के साथ-साथ स्टोन क्रशरों से भी अवैध वसूली करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इनकी विधायक निधि द्वारा क्षेत्र में कराए गए ऐसे कई काम हैं जिनका वे कई बार भुगतान करा चुके हैं. उन्होंने कहा के विधानसभा 2022 का चुनाव बेहद नजदीक है. जल्द ही इनके सारे काले चिट्ठे सबूतों के साथ में मीडिया के सामने रखूंगा. उन्होंने मांग की है कि विधायक संजय गुप्ता के खिलाफ एसआईटी का गठन कर जांच कराई जाए.

पढ़ें:राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद, SSP ने तैयार किया प्लान

हरीश रावत के दलित मुख्यंमत्री वाले बयान पर भी शहजाद ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि हरीश रावत यहां भी ऐसा सीएम बनाना चाहते हैं जैसा पंजाब में बनाया है. पंजाब में सीएम की शपथ पूर्ण नहीं हुई और अगले मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धू को चेहरा घोषित कर दिया. दलित अगर सीएम बन सकता है या कोई बना सकता है तो आज सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी है. दूसरा कोई नहीं.
वहीं विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि शहजाद पहले अपने गिरेबान में झांकें, उसके बाद किसी और पर आरोप लगाएं. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता खुद इसका जवाब देगी.

Last Updated : Sep 24, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details