लक्सर/हरिद्वारःलोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में बसपा प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन बसपा जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी ने किया. लक्सर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी के साथ पूरा सैनी समाज है. दो ढाई लाख सैनी समाज संगठित होकर बसपा ज्वाइन कर रहा है. उन्होंने कहा कि सर्व समाज हमारे साथ है. हरिद्वार लोकसभा देश की नंबर वन लोकसभा है.
इसी के साथ प्रदेश प्रभारी सूरजमल का कहना है कि भटके हुए लोग फिर वापस बसपा में शामिल हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ के आधार पर लोगों को गुमराह करती है. गुमराह होने से लोग बच गए हैं, बसपा कार्यकर्ता मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.