लक्सर: कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन है. आवागमन बंद है. बिहार निवासी सिद्धेश्वर लक्सर में शरणार्थी शिविर में रह रहा है. उसे आज सुबह उसके बड़े भाई की मौत की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद वो घर जाने के लिए परेशान हो गया. लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी परिवहन के साधन बंद होने से वो नहीं जा सका.
दरअसल लॉकडाउन के बाद से आवागमन के सभी रास्ते बंद हो गए हैं. बिहार के भागलपुर जिले के रंगराज गांव के रहने वाले सिद्धेश्वर चंडीगढ़ में काम करते हैं. लॉकडाउन होने के बाद वो घर के लिए निकल पड़े. किसी तरह वो लक्सर तक तो पहुंच गए. लेकिन यहां प्रशासन की सख्ती के बाद आगे नहीं जा सके.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: SI ने गाना गाकर लोगों को किया जागरुक, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन पालन करने की अपील