रुड़कीःपिरान कलियर क्षेत्र में बना नवनिर्मित पुल लापरवाही की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. यहां पर बारिश से पुल का एक हिस्सा टूटकर नहर में समा गया है. इतना ही नहीं कई जगहों पर दरारें भी आ गई हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोग जान जोखिम में डालकर पुल से आवाजाही कर रह रहे हैं.
गौर हो कि करीब दो साल पहले इस पुल को बनाया गया था. जिसका अभीतक उद्घाटन भी नहीं किया गया है. पुराने पुल के क्षतिग्रस्त होने से इस पुल को वैकल्पिक तौर पर आवाजाही के लिए खोला गया है, लेकिन यह पुल उद्घाटन से पहले ही लापरवाही का भेंट चढ़ता नजर आ रहा है.
बारिश होने से इस पुल के सामने से सड़क और पिलर नहर में समा गए हैं. हालांकि, पिलर के धंसने के दौरान पुल पर कोई वाहन और व्यक्ति नहीं गुजर रहा था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.