हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दुल्हन शादी छोड़ सीधे थाने पहुंच गई. थाने में दुल्हन को देख पुलिस वाले भी हैरान हो गए और उन्होंने दुल्हन से थाने में आने की वजह पूछी. दुल्हन ने पुलिस को बताया कि परिवार वाले उसकी जबरदस्ती शादी करवा रहे हैं, जबकि वो शादी नहीं करना चाहती है.
मामला हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र का है. रविवार दोपहर को घराती बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे और दुल्हन उन्हें बिना बताए सीधे थाने पहुंच गई. पुलिस ने दुल्हन से थाने आने की वजह जानी तो उसने बताया कि वह श्यामपुर क्षेत्र के एक गांव में रहती है. आज उसकी शादी है, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती है. फिर भी उसके परिजन जबरन उसकी शादी करवा रहे हैं.
पढ़ें:शीतकाल के लिए बंद हुए मद्महेश्वर के कपाट, अब 6 महीने ओंकारेश्वर मंदिर में होगी पूजा अर्चना
कनखल पुलिस ने श्यामपुर पुलिस से संपर्क किया और उन्हें पूरे मामले की सूचना दी. कुछ ही देर में श्यामपुर पुलिस के साथ परिजन भी कनखल थाने पहुंच गए. पहले तो दुल्हन परिजनों से बात करने को ही तैयार नहीं थी, लेकिन पुलिस के समझाने बुझाने पर वह मान गई. परिजनों के काफी मान मनौव्वल करने के बाद युवती ने शादी के लिए हामी भर दी, जिसके बाद कनखल पुलिस ने युवती को श्यामपुर पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. एसओ दीपक सिंह ने बताया कि बारात ऋषिकेश से आनी थी. परिजनों के समझाने के बाद युवती शादी के लिए राजी हो गई थी, जिसकी बाद में शादी करा दी गई.