उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की निकाय चुनाव: सात फेरे लेने के बाद वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

रुड़की निकाय चुनाव में दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद मतदान करने पहुंचे. साथ ही लोगों से मतदान की अपील की.

दूल्हा-दुल्हन ने किया मत का इस्तेमाल.

By

Published : Nov 22, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 6:55 PM IST

रुड़की:निकाय चुनाव के मतदान में गुरुवार को विविध रंग देखने को मिले. पहली बार वोटर बने युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा. वहीं बुजुर्गों, दिव्यांगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही दांपत्य जीवन की जिम्मेदारी संभालने के तुरंत दुल्हा-दुल्हन देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने मतदान केंद्र पहुंचे.

आकर्षण का केंद्र बने दूल्हा-दुल्हन जब बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो लाइन में लगे लोगों ने भी उन्हें सबसे पहले वोट डालने का अवसर प्रदान किया. दोनों ने ही लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मतदान के दौरान लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिली. मतदाताओं में चुनाव के प्रति खासा उत्साह था.

पढ़ें- रुड़की निकाय चुनाव: 53 केंद्रों पर वोटिंग जारी, 2 बजे तक हुआ 43% मतदान

बता दें की, रुड़की निगम चुनाव की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ नजर आई. वोटिंग के लिए 53 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वहीं मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके साथ ही 40 वार्डों में पार्षद के पदों पर 212 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

Last Updated : Nov 22, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details