उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: सड़क किनारे रखी ईंटों को किया चोरी, CCTV में कैद हुई घटना - haridwar crime news

हरिद्वार में दो मोटरसाइकिल चोरों ने तीसरे ई-रिक्शा सवार व्यक्ति की मदद से सड़क किनारे रखी ईंटों पर हाथ साफ कर दिया है. ईंट के मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने घटना के सीटीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों की तलाश शुरू कर दी है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 26, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 9:23 PM IST

हरिद्वार:कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती शनिवार देर रात बाइक सवार दो चोरों ने ई-रिक्शा में सवार अपने एक तीसरे साथी के साथ मिलकर सड़क किनारे भवन निर्माण के लिए रखी गई ईंटों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों की यह पूरी करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कोतवाली रानीपुर पुलिस ने इस मामले में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

खबर पॉश कालोनी शिवालिक नगर की है, जहां चोरों ने सड़क पर रखी ईंटों पर ही हाथ साफ कर दिया. चोरों की यह पूरी कर दो घटनास्थल के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिस पर शायद चोरों की नजर ही नहीं गई, जिस समय सड़क पर रखी ईंटों को चोरी कर एक ई-रिक्शा में भरा जा रहा था. उस समय इस सड़क पर वाहनों की ठीक-ठाक आवाज आई थी लेकिन चोर मानो पूरी तरह से बेखौफ थे. उन्हें किसी का शायद कोई डर ही नहीं था.

हरिद्वार में सड़क किनारे रखी ईंटे चोरी.

ईंटों की चोरी के मामले में आशीष कुमार धीमान ने पुलिस को बताया कि ईंटें सड़क के किनारे रखी हुई थी, जब सुबह नजर पड़ी. तो ईंट गायब मिली, जिसके बाद सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया. तो मालूम पता चला कि देर रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने ई-रिक्शा की मदद से ईंटों की चोरी की है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों और ई-रिक्शा वाले का भी पता लगाया जा रहा है, जो चोरी की इस वारदात में शामिल है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- देहरादून: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:हरिद्वार में जीआरपी ने दूसरे जिलों से हरिद्वार में आकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से पहले हुई चोरियों का खुलासा करते हुए चुराया गया माल भी बरामद कर लिया है. बता दें, रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर बीते दिनों कोलकाता व दिल्ली के यात्रियों का पर्स-मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था. इस मामले की पड़ताल में जुटी जीआरपी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुखबिर की सूचना पर रविवार को पुलिस ने बिजनौर निवासी तालिब को रेलवे स्टेशन कैंपस से पकड़ लिया, जिसकी निशानदेही पर चोरी किए गए पर्स में से 4 हजार की रकम बरामद हुई. तो वहीं, हरियाणा के रेवाड़ी निवासी महावीर को चोरी के मोबाइल के साथ दबोच लिया है. दोनों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details