हरिद्वार: उच्च हिमालयी क्षेत्र में उगने वाले ब्रह्मकमल के धर्मनगरी में खिलने से खुशी की लहर है. मान्यता है कि इस फूल में भगवान विष्णु और लक्ष्मी वास करते हैं. वहीं, ये फूल कम समय के लिए ही खिलता है, और कुछ समय बाद ही मुरझा जाता है. ऐसे में इस फूल का तराई क्षेत्र में खिलना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.
पढे़ेें: मोहर्रमः 72 वफादार निहत्थे साथियों के साथ कर्बला में उतरे थे हुसैन, जानिए क्या है परंपरा
ब्रह्मकमल भगवान विष्णु का प्रिय पुष्प माना जाता है. साथ ही ये पुष्प देवी लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है. उच्च हिमालयी क्षेत्र में खिलने वाले इस दुर्लभ फूल का तराई क्षेत्र में खिलना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. राम अवतार शर्मा बेंगलुरू की एक नर्सरी से ब्रह्मकमल का पौधा अपने यहां लेकर आए थे. जिसके बाद उन्होंने इसे अपने निरंजनी अखाड़ा मायापुर आवास में लगाया था. वहीं, 16 साल तक सींचने के बाद पहली बार इस पौधे में फूल खिला है.