रुड़की:मंगलौर कोतवाली (Mangalore Kotwali ) क्षेत्र के आसफ नगर झाल पर एक प्रेमिका के सामने ही युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी (young man jumped in Gangnahar). दरअसल, जिस समय यह वाक्या हुआ उस समय उसकी प्रेमिका भी वहां पर मौजूद थी. बताया जा रहा है कि युवक उसे भी साथ लेकर नहर में कूदना चाहता था, लेकिन प्रेमिका ने किसी तरह खुद को बचा लिया.
प्रेमिका से झगड़ा कर गंगनहर में कूदा प्रेमी, पुलिस खोजबीन में जुटी - Boyfriend jumps in Gangnahar in front of girlfriend
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए आसफ नगर झाल पर बुलाया, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद नाराज युवक प्रेमिका को खींचकर गंगनहर में कूदने के लिए ले जाने लगा. वहीं, किसी तरह युवती ने अपना हाथ छुड़ाया. हालांकि इससे पहले युवती कुछ कर पाती युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी.
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर निवासी संदीप धीमान (38 वर्षीय) जो रुड़की के मालवीय चौक स्थित एक घर में रहता है. उसका सहारनपुर की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आज संदीप ने अपनी प्रेमिका को आसफ नगर झाल के पास मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान युवक और उसकी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि युवक प्रेमिका का हाथ पकड़कर गंगनहर की ओर जाने लगा. युवक का इरादा युवती के साथ गंगनहर में कूदने का था, लेकिन युवती ने जैसे-तैसे अपने आप को बचा लिया.
ये भी पढ़ें:बस खरीद के नाम पर 20 लाख की ठगी, श्रीनगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
युवती अपने प्रेमी को समझाने या बचाने का प्रयास करती, उससे पहले ही युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक युवक गंगनहर में लापता (youth missing in gangnahar) हो गया. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने कहा युवक की तलाश की जा रही है.