उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार खेल महाकुंभ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

हरिद्वार के जगजीतपुर में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया. मुक्केबाजी महासंघ हरिद्वार के ओर से बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. एसपी ट्रैफिक प्रदीप रॉय ने विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

haridwar-khel-mahakumbh
हरिद्वार खेल महाकुंभ

By

Published : Nov 26, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 9:55 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर जगजीतपुर में खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh in Jagjitpur) आयोजित किया जा रहा है. आज मुक्केबाजी महासंघ हरिद्वार (Boxing Federation Haridwar) की ओर से बॉक्सिंग प्रतियोगिता (boxing competition) का आयोजन किया. जिसमें एसपी ट्रैफिक प्रदीप रॉय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया.

इस दौरान हरिद्वार एसपी ट्रैफिक प्रदीप रॉय (Haridwar SP Traffic Pradeep Roy) ने कहा उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं (sports talent in uttarakhand) का खजाना भरा पड़ा है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आदेश पर खेल महाकुंभ पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है. इसका लाभ उन खिलाड़ियों को मिल रहा है, जिनमें जज्बा है और आगे बढ़ने की कार्य क्षमता भी है. इन प्रतियोगिताओं से प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करने का काम करेंगे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

हरिद्वार खेल महाकुंभ

ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने सल्ट में जनसभा को किया संबोधित, जनता को 60 करोड़ से अधिक की दी सौगात

मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा समाज कल्याण विभाग (Uttarakhand Social Welfare Department) द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसमें अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 21 तीन वर्गों में प्रतियोगिता रखी गई है. इस प्रतियोगिता में पूरे हरिद्वार जिले से करीब 100 लड़के व लड़कियों ने भाग लिया है. विजेताओं को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. विजेताओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में नकद धनराशि भी दी जाएगी.

Last Updated : Nov 26, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details