उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: नगर निगम का टॉयलेट बना शराब का 'अड्डा', देखें वीडियो - toilet of Haridwar Municipal Corporation

हरिद्वार में नगर निगम के शौचालय शराब तस्करों का अड्डा बन गये हैं. पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे ही एक शौचालय से काफी मात्रा में शराब पकड़ी है. साथ ही यहां कई शराब की पेटियां भी बरामद की गई हैं.

Bottles of liquor found in the toilet of Haridwar Municipal Corporation
नगर निगम के शौचालय बने शराब का 'अड्डा'

By

Published : Sep 11, 2022, 7:41 PM IST

हरिद्वार: लोगों की सुविधा के लिए पिछले कुंभ में नगर निगम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जगह-जगह शौचालयों का निर्माण किया गया था, मगर कुंभ के बाद इन शौचालयों का प्रयोग अवैध शराब को छिपाने के लिए किया जा रहा है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ऐसे ही एक शौचालय से काफी मात्रा में शराब पकड़ी है. साथ ही पुलिस को मौके से अंग्रेजी शराब की कई खाली पेटियां भी मिली हैं. अब नगर निगम इस शौचालय का रखरखाव कराने वाली संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने जा रही है.

नगर निगम के शौचालय बने शराब का 'अड्डा'

पढे़ं-हरिद्वार: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, गुस्से में बेटे ने सौतेली मां का घोंटा गला

बता दें हरिद्वार में साल भर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बीते कुंभ में नगर निगम द्वारा जगह जगह शौचालय बनवाए गए थे. इन शौचालयों का रख-रखाव कई सामाजिक संस्थाओं को सौंपा गया था, लेकिन रविवार शाम औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार स्थित नगर निगम के ऐसे ही एक शौचालय से पुलिस ने देसी शराब की आधा दर्जन पेटियां बरामद की हैं.

पढे़ं-जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम'

यह शौचालय पिछले काफी समय से लावारिस हालत में पड़ा था और कोई इसका उपयोग भी नहीं करता था. लेकिन शराब माफियाओं में अब इसका उपयोग करना शुरू कर दिया. पुलिस की नजरों से बचने के लिए शराब तस्कर शराब की बेटियों को यहीं पर छुपा कर रखते थे. यहां से आसानी से शराब की सप्लाई किया करते थे. मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया इस मामले में कर्म योगी कल्याणकारी समिति लोधामंडी हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details