हरिद्वार:बीती तीन तारीख को जम्मू कश्मीर में एलओसी पर दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हुए जवान लक्ष्मण राम पिचकिया की अस्थियां आज विधि-विधान के साथ धर्मनगरी हरिद्वार स्थित पौराणिक ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में विसर्जित की गईं. तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शहीद की अस्थियों को उनके छोटे भाई सुनील ने गंगा में विसर्जित किया. अस्थि विसर्जन के लिए शहीद जवान के भाई-भाभी और भतीजे हरिद्वार पहुंचे थे.
शहीद जवान लक्ष्मण पिचकिया के भाई सुनील ने अस्थि विसर्जन के दौरान कहा कि मेरे भाई ने देश के दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. इसके लिए मुझे गर्व है. मेरे भाई जैसे कई जवान हर साल दुश्मन देश की कायराना हरकत के कारण अपनी जान गंवा देते हैं. मेरी सरकार से मांग है कि सरकार जवानों की शहादत पर राजनीति न करे. पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे. जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो.