उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा में विसर्जित की गईं लक्ष्मण राम पिचकिया की अस्थियां, LoC पर हुए थे शहीद - Bone immersion of martyr jawan Laxman Ram Picchakia

हरिद्वार में आज शहीद लक्ष्मण राम पिचकिया का अस्थि विसर्जन किया गया. लक्ष्मण जम्मू कश्मीर में LoC पर शहीद हो गए थे.

Bone immersion of martyr Lakshman Ram Pichakia in Haridwar
गंगा नदी में विसर्जित की गई शहीद लक्ष्मण राम पिचकिया का अस्थियां

By

Published : Feb 9, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 4:58 PM IST

हरिद्वार:बीती तीन तारीख को जम्मू कश्मीर में एलओसी पर दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हुए जवान लक्ष्मण राम पिचकिया की अस्थियां आज विधि-विधान के साथ धर्मनगरी हरिद्वार स्थित पौराणिक ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में विसर्जित की गईं. तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शहीद की अस्थियों को उनके छोटे भाई सुनील ने गंगा में विसर्जित किया. अस्थि विसर्जन के लिए शहीद जवान के भाई-भाभी और भतीजे हरिद्वार पहुंचे थे.

शहीद की अस्थियां विसर्जित.

शहीद जवान लक्ष्मण पिचकिया के भाई सुनील ने अस्थि विसर्जन के दौरान कहा कि मेरे भाई ने देश के दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. इसके लिए मुझे गर्व है. मेरे भाई जैसे कई जवान हर साल दुश्मन देश की कायराना हरकत के कारण अपनी जान गंवा देते हैं. मेरी सरकार से मांग है कि सरकार जवानों की शहादत पर राजनीति न करे. पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे. जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो.

पढ़ें-EXCLUSIVE: ड्रोन से टनल का जियोग्राफिकल मैपिंग कर रहा NDRF, मिलेगी जिंदा लोगों की जानकारी

बता दें जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी में राजस्थान का जवान गोली लगने से शहीद हो गया था. यह 21 वर्ष के युवा थे. उनके अस्थि विसर्जन के लिए आज उनके परिजन हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने मां गंगा से शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने भी जवान की शहादत को सलाम किया.

Last Updated : Feb 9, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details