उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी को भायी तीर्थनगरी, कहा- दिव्यता से भरा है ये शहर - सुनील शेट्टी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड

अभिनेता सुनील शेट्टी ने वैसे तो विश्व के कई नामचीन स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग की है. लेकिन उन्होंने ऋषिकेश की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर दिव्य होने के साथ- साथ यहां का नजारा काफी रोमांचक भी है. उन्होंने यहां दोबारा आने की भी बात कही.

image.
अभिनेता सुनील शेट्टी

By

Published : Dec 1, 2019, 1:12 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 2:40 PM IST

ऋषिकेश:बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने तीर्थनगरी में एक दिन बिताया. जिसके बाद अभिनेता सुनील शेट्टी बेटे से मिलने मसूरी भी गए और फिर शनिवार को जॉलीग्रांट से मुंबई के लिए रवाना हो गए. सुनील शेट्टी को तीर्थनगरी ऋषिकेश का प्राकृतिक सौन्दर्य काफी भाया. उन्होंने कहा कि यहां फिल्म शूटिंग करना काफी रोमांचकारी होगा.

बता दें कि अभिनेता सुनील शेट्टी बीते दिन ऋषिकेश पंहुचे थे, जहां वे एक निजी होटल में रुके और यहां उन्होंने अपना एक दिन बिताया. होटल व्यवसाई अक्षत गोयल ने बताया कि सुनील शेट्टी यहां आए थे तो वे काफी थके हुए थे और आराम करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने यहां पंहुचने के बाद थोड़ी देर आराम किया फिर उन्होंने बताया कि वे मुम्बई की भागदौड़ के चलते यहां आये हैं और ऋषिकेश आते ही उनकी सारी थकान दूर हो गई. उन्होंने ऋषिकेश की दिव्यता का बखान करते हुए कहा कि वाकई ये दिव्य शहर है.

पढ़ें- विश्व एड्स दिवस: छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली, दिया HIV संक्रमण से बचने का संदेश

बहरहाल, अभिनेता सुनील शेट्टी ने वैसे तो देश-विदेश के कई स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग की है. लेकिन उन्होंने ऋषिकेश की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर दिव्य होने के साथ- साथ रोमांचक भी है. यहां पर हरे-भरे पहाड़ियों को देखकर लगता है जैसे पहाड़ उनको अपनी ओर खींच रहे हों. सुनील ने जल्द ही ऋषिकेश दोबारा आने की बात कही.

Last Updated : Dec 1, 2019, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details