ऋषिकेश:बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने तीर्थनगरी में एक दिन बिताया. जिसके बाद अभिनेता सुनील शेट्टी बेटे से मिलने मसूरी भी गए और फिर शनिवार को जॉलीग्रांट से मुंबई के लिए रवाना हो गए. सुनील शेट्टी को तीर्थनगरी ऋषिकेश का प्राकृतिक सौन्दर्य काफी भाया. उन्होंने कहा कि यहां फिल्म शूटिंग करना काफी रोमांचकारी होगा.
बता दें कि अभिनेता सुनील शेट्टी बीते दिन ऋषिकेश पंहुचे थे, जहां वे एक निजी होटल में रुके और यहां उन्होंने अपना एक दिन बिताया. होटल व्यवसाई अक्षत गोयल ने बताया कि सुनील शेट्टी यहां आए थे तो वे काफी थके हुए थे और आराम करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने यहां पंहुचने के बाद थोड़ी देर आराम किया फिर उन्होंने बताया कि वे मुम्बई की भागदौड़ के चलते यहां आये हैं और ऋषिकेश आते ही उनकी सारी थकान दूर हो गई. उन्होंने ऋषिकेश की दिव्यता का बखान करते हुए कहा कि वाकई ये दिव्य शहर है.