हरिद्वार:बीते मंगलवार को घर से बिना बताए गंग नहर में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए थे, जिनकी तलाश जल पुलिस के साथ निजी गोताखोर भी लगातार कर रहे थे. शुक्रवार सुबह रानीपुर झाल पर छोटे भाई का शव पानी में उतराता मिला है. पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरिद्वार: गंग नहर में डूबे सगे भाइयों में छोटे का शव बरामद, बड़े की तलाश जारी - dead body found in ranipur jhal
5 अप्रैल को कनखल क्षेत्र के रहने वाले दो भाई नैतिक (13) और हर्ष (16) घर पर बिना बताए गंग नहर के सतनाम सखी घाट पर नहाने गए थे. इस दौरान दोनों भाई गंगा में डूब गए थे. आज सुबह गंग नहर में पुलिस ने छोटे भाई का शव बरामद कर लिया है. बड़े भाई हर्ष की तलाश जारी है.
बता दें, बीते मंगलवार यानी 5 अप्रैल को कनखल क्षेत्र के रहने वाले दो भाई नैतिक (13) और हर्ष (16) घर पर बिना बताए गंग नहर के सतनाम सखी घाट पर नहाने गए थे. इस दौरान बड़ा भाई घाट पर लगी रेलिंग को पारकर नहर में नहाने चला गया. इस दौरान वह डूबने लगा था. उसे बचाने के लिए छोटा भाई भी नहर में कूद गया. कुछ ही देर में दोनों भाई एक साथ गंगा में समा गए. इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ था. जल पुलिस के साथ निजी गोताखोर भी लगातार बच्चों की गंगा में तलाश कर रहे थे.
पढ़ें-हरिद्वार में नहाते समय गंगा में डूबे दो भाई, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
आज सुबह 10 बजे रानीपुर झाल पर एक बच्चे का शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कनखल पुलिस को सूचित किया. गंग नहर में मिले बच्चे की पहचान नैतिक (13) के रूप में हुई है. पुलिस ने झाल पर अटके शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अभी हर्ष (16) का शव अभी बरामद नहीं हुआ है. गोताखोरों की टीम अभी भी तलाश में जुटी है.