उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवजात शिशु का मिला शव, कार्रवाई में जुटी पुलिस - newborn child body found in laksar

पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इक्कड़ कला गांव में ग्रामीणों द्वारा मोहल्ले की नाली में प्लास्टिक की पन्नी के अंदर एक नवजात शिशु का शव देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

body
शव

By

Published : Feb 8, 2020, 7:56 PM IST

लक्सर:पथरी थाना क्षेत्र में एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पूलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है.

नवजात शिशु का मिला शव.

जानकारी के मुताबिक, पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इक्कड़ कला गांव में ग्रामीणों द्वारा मोहल्ले की नाली में प्लास्टिक की पन्नी के अंदर एक नवजात का शव देखा. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:टिहरीः मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित, वाहनों का रूट किया डायवर्ट

थाना पथरी एसएचओ सुखपाल सिंह मान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि एक नवजात का शव नाली में पड़ा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद डीएनए जांच के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details