रुड़की: पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 28 फरवरी को गंगनहर में बहे छात्र का शव आसफनगर झाल से बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.
रुड़की की गंगनगर में डूबे नागालैंड के छात्र का शव बरामद, 28 फरवरी को बह गया था - student drowned in roorkee gangnagar
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बीते 28 फरवरी को गंगनहर में बहे नागालैंड के छात्र का शव बरामद कर लिया है. छात्र अपने एक साथी के साथ एक होटल पर खाना खाने आया था. खाना खाने के बाद वह गंगनहर किनारे चला गया था. वहां पैर फिसलने से वह गंगनहर में बह गया था.
![रुड़की की गंगनगर में डूबे नागालैंड के छात्र का शव बरामद, 28 फरवरी को बह गया था Roorkee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14643795-91-14643795-1646461868131.jpg)
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 28 फरवरी को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के सेवंथ डे स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाला नागालैंड का छात्र गंगनहर में डूब गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश में जुटी हुई थी. छात्र अनोखा पुत्र ककियो निवासी नागालैंड रुड़की स्थित अपने एक साथी के साथ एक होटल पर खाना खाने आया था. खाना खाने के बाद वह गंगनहर किनारे चला गया था.
पढ़ें-कूड़े के ढेर में नवजात को फेंकने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, CCTV कैमरे से मिले अहम सुराग
जहां पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा था. छात्र को गंगनहर में गिरते देख लोगों ने शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते वो नहर में डूब गया. वहीं सोलानी पुल से लेकर गणेशपुर पुल तक एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन अभियान चलाए हुई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद आज छात्र का शव आसफनगर स्थित झाल से बरामद कर लिया गया है. कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.