रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव से 2 दिन से लापता 11वीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव पास के जंगल से मिला है, जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि छात्र दो दिन पहले घर से स्कूल के लिये गया था, जो छुट्टी के बाद से वापस घर नहीं लौटा.