लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर और रायघाटी गांव के पास एक नाव गंगा में डूब गई. इस दौरान नाव में 15 लोग सवार थे. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव में सवार सभी 15 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया.
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अलावलपुर और राय घाटीगांव के पास गंगा नदी में एक नाव पलटने से यात्रियों की जान सांसत में आ गई. मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने नांव में सवार सभी 15 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया. इसके साथ ही नाव में रखी गई 6 मोटरसाइकिलों में से चार को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला.
पढे़ं-G20 Meeting In Uttarakhand: दुल्हन की तरह सजा ओणी गांव, हाईटेक हुआ आंगनबाड़ी केंद्र,पेंटिंग पोस्टरों से पटी दीवारें
पुलिस के मुताबिक आज कुछ लोग सिद्ध कुटी मंदिर में भंडारा करने गए थे. भंडारा करके जब सब लोग नाव में सवार होकर वापस आ रहे थे तभी नाव अनियंत्रित हो गई. नाव में सवार सभी 15 लोग और 6 मोटरसाइकिल गंगा में डूबने लगी. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी 15 लोगों को सकुशल गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने डूबी हुई 6 मोटरसाइकिलों को भी बाहर निकाला है. बची दो मोटरसाइकिलो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया बिना किसी जनहानि के सकुशल रेस्क्यू कर सभी ग्रामीणों को गंगा नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. 15 लोगों ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद के लिए धन्यवाद किया.