उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक फिर स्थगित, पार्षदों ने नारेबाजी कर मेयर को बताया 'रोड़ा' - रुड़की ताजा समाचार टुडे

रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी (Roorkee Municipal Corporation) गई. बार-बार बोर्ड बैठक स्थगित होने (board meeting postponed again) पर पार्षदों ने अपना गुस्सा रुड़की मेयर गौरव गोयल पर निकाला और मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की (protest against roorkee mayor).

Roorkee Municipal Corporation
रुड़की नगर निगम बोर्ड

By

Published : Apr 12, 2022, 5:03 PM IST

रुड़की:लंबे समय बाद रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक आज 12 अप्रैल को होनी थी (Roorkee Municipal Corporation). लेकिन रुड़की मेयर गौरव गोयल द्वारा अपरिहार्य कारणों से बैठक को स्थगित कर दिया गया (board meeting postponed again). बैठक में शामिल होने के लिए 35 पार्षद रुड़की नगर निगम के कार्यालय में पहुंचे थे.

रुड़की नगर निगम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बोर्ड बैठक स्थगित की गई है. इससे पहले भी बोर्ड बैठकों को स्थगित किया जा चुका है. वहीं, आज बोर्ड बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव भी पास होने थे, लेकिन बैठक न होने से सभी अधर में लटक गए. वहीं, बोर्ड बैठक को लेकर नगर विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि मेयर बैठक से घबराए गए हैं और रात को 12 बजे बिना कारण बताए बैठक कैंसिल कर दी, जो गलत है.
पढ़ें-रुड़की मेयर गौरव गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप

विधायक प्रदीप बत्रा ने साफ किया है कि यदि एक हफ्ते के अंदर बैठक नहीं बुलाई जाती है तो शासन द्वारा बैठक बुलाई जाएगी और विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा होगी. क्योंकि बारिश का समय आने वाला है. इसलिए विकास के कई कार्य होने हैं. वहीं, पार्षदों ने भी नगर निगम परिसर में मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की (protest against roorkee mayor) और कहा कि मेयर शहर के विकास कार्यों में रोड़ा बन रहे हैं. इसलिए बैठकों को बार बार स्थगित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details