रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी जबरदस्तपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 2 महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों में घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है. अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है. वहीं दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष. जानकारी के अनुसार जौरासी जबरदस्तपुर गांव में एक बच्चा दुकान पर सामान लेने के लिए गया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के युवक ने उसके साथ छेड़खानी कर दी. उस समय तो दुकानदार द्वारा मामला शांत करा दिया गया, लेकिन जैसे ही बच्चे ने मामले की जानकारी घरवालों को दी, तो वे आग बबूला हो गए.
इसके बाद बच्चे के घरवालों ने धारदार हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. घर में बैठी महिलाओं ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन हमले में दो महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हमला होते देख गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
ये भी पढ़े: अवैध सिम विक्रेताओं पर सख्त हुए DIG, सादी वर्दी में पुलिस करेगी छापेमारी
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए. घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. घायलों में महिला और एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है. गांव में पुलिस बल के साथ पीएससी को भी तैनात कर दिया गया है.