उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दो लोग घायल - हरिद्वार ताजा समाचार

हरिद्वार में देर रात युवती से छेड़छाड़ के मामले पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. वारदात में दोनों पक्षों की तरफ से खूब चाकू चले. हमले में दो लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

bloody conflict between two sides
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : May 27, 2022, 6:52 AM IST

Updated : May 27, 2022, 2:36 PM IST

हरिद्वारःकोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के लालजी वाला इलाके में गुरुवार देर रात उस समय हंगामा हो गया जब दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हो गई. इस झगड़े में एक पक्ष के युवक को गंभीर चोटें आई हैं. जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, दूसरे पक्ष के युवक को भी हाथ में चाकू लगे हैं, जिसे उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी. अस्पताल द्वारा इस मामले की जानकारी कोतवाली हरिद्वार पुलिस को दे दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 11:30 बजे लालजी वाला इलाके में परचून की दुकान चलाने वाले केदार का क्षेत्र के ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के दो लोग चाकूबाजी पर उतर आए. चाकूबाजी में दो लोग जख्मी हुए. वारदात में शरीर में कई जगह चाकू लगने के कारण केदार नामक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने घर भेज दिया. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल केदार आस पड़ोस की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया करता था, जिसके चलते एक लड़की के परिजनों ने उस पर हमला किया.

हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

क्या कहते हैं परिजन: चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए केदार के परिजनों का कहना है कि घायल केदार लालजी वाला क्षेत्र में किराने की दुकान चलाता है. इसका पैसों को लेकर पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार से विवाद चल रहा था. गुरुवार देर रात 15 से 20 लोग केदार की दुकान पर आए और उसे घेरकर बुरी तरह से मारा. इस दौरान राघव ने केदार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. घायल केदार भगत सिंह चौक क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर पर पथराव, हिरासत में चार आरोपी

क्या कहते हैं आरोपी: युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने वाले आरोपी की बहन का कहना है कि आरोपी काफी समय से इनके घर के चक्कर काटता था. इनके साथ छेड़छाड़ करता था. आरोप है कि आरोपी उससे स्कूल जाते समय भी छेड़छाड़ किया करता था. इतना ही नहीं वह अकेला देखकर घर में घुसने का भी प्रयास कई बार कर चुका है. इस संबंध में शिकायत भी की गई लेकिन इसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. केदार को किसी ने चाकू नहीं मारे बल्कि उसने खुद ही चाकू से अपने ऊपर वार किया है. आरोप है कि केदार ने युवती के भाई पर भी चाकू से वार किया.

क्या कहते हैं चिकित्सक:डॉक्टर अताउर रहमान का कहना है कि फिजिकल असोल्ट के दो केस आए हैं, जिसमें से केदार नामक मरीज के सिर, पेट, छाती व पैर में धारदार हथियार के गहरे घाव हैं. इस कारण उसके शरीर से काफी खून बह जाने के कारण उसका बीपी भी काफी कम हो गया है. उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. जबकि दूसरे घायल को मामूली चोट आई है. उसकी कोनी में किसी धारदार हथियार से चोट लगी है.

Last Updated : May 27, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details