उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार सांसद के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, समर्थकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - organized blood donation camp on Nishanks birthday

रमेश पोखरियाल 'निशंक' लोकसभा में उत्तराखंड के हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. आज सांसद निशंक के जन्मदिन पर BJP कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. वहीं, इस रक्तदान शिविर में सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया.

Organized blood donation camp on the birthday of Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank
हरिद्वार सांसद के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोज

By

Published : Jul 15, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 5:24 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर हरिद्वार में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन शंकराचार्य राजराजेशराश्रम ने किया.

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद के जन्मदिवस के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से आये रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थकों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा आज अपने नेता रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर यह रक्तदान शिविर लगाया गया है.

हरिद्वार सांसद के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन.

पढ़ें-जौनपुर का ऐतिहासिक मौण मेला कल, 1866 में टिहरी राज में शुरू हुई थी अनूठी परंपरा

जिसमें ना केवल भाजपा कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं बल्कि क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और दूर दराज से आये रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थक शामिल हैं. उन्होंने कहा आज अब हम अपने जन्मदिन के अवसर पर पार्टी आयोजित कर फिजूलखर्ची करते हैं, उससे अच्छा है कि रक्तदान कर किसी को जीवन देने का काम करें.

Last Updated : Jul 15, 2022, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details