हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर हरिद्वार में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन शंकराचार्य राजराजेशराश्रम ने किया.
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद के जन्मदिवस के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से आये रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थकों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में रक्तदान किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा आज अपने नेता रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर यह रक्तदान शिविर लगाया गया है.