उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BLOOD BANK खुलने से बच सकेगी कई जिंदगियां, राज्यपाल ने किया उद्घाटन - हरिद्वार में ब्लड बैंक

हरिद्वार में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ब्लैड बैंक के उद्घाटन के मौके पर कहा कि एक यूनिट रक्त देकर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने युवाओं और छात्र-छात्राओं से रक्तदान करने की अपील की.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ब्लैड बैंक का किया उद्घाटन.

By

Published : Aug 21, 2019, 7:03 AM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने एक निजी चिकित्सालय में ब्लड बैंक का उद्घाटन किया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं से रक्तदान करने की अपील की. वहीं, राज्यपाल ने भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से मची तबाही पर भी गंभीर चिंता जताई.

पढ़ें:चंपावत: बग्वाल मेले के दूसरे दिन निकली मां बाराही की शोभा यात्रा

हरिद्वार में स्वामी अच्युतानंद सरस्वती द्वारा संचालित भूमानन्द हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की शुरुआत की गई. इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी उद्घाटन करने पहुंची.

उद्घाटन करने पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रक्तदान को ईश्वर की पूजा बताया. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक की शुरुआत होने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कई लोगों की जान बच सकती है. वहीं, उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने की अपील भी की.

भूमानन्द हॉस्पिटल के संचालक स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्पताल के होने से हादसा पीड़ित लोगों के लिए जरुरत पड़ने पर तुरंत रक्त की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details